¡Sorpréndeme!

Nagpur violence और Katra में Orry द्वारा शराब पीने के मामले पर बोले Sunil Sharma

2025-03-18 1,499 Dailymotion

जम्मू: नागपुर हिंसा पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा, "सबसे पहले, हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना की प्रकृति बेहद चिंताजनक है और हम इसकी निंदा करते हैं। हालांकि, जो लोग और समाज के लोग औरंगजेब का महिमामंडन करने और उसे एक आदर्श व्यक्ति के रूप में चित्रित करने का प्रयास करते हैं, उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए।" इसके साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि (ओरी) द्वारा कटरा के एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के मामले में उन्होंने कहा कि हमने कल भी इस घटना की निंदा की थी। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। सभी भारतीयों की आस्था और भक्ति का केंद्र माता वैष्णो देवी के कटरा स्थित बेस कैंप में एक विचलित करने वाली घटना हुई। प्रतिबंधित और निषिद्ध क्षेत्र में मांस और शराब का सेवन किया गया, जो अस्वीकार्य है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और इसकी जांच कर रही है।"

#Jammu #Nagpurviolence #LoP #JammuandKashmirAssembly #SunilSharma #Aurangzeb #socialmediainfluencer #OrhanAwatramani #Orry #Katrahotel #MataVaishnoDevi